Skip to main content

मध्यप्रदेश भू-अभिलेख| खसरा खातौनी नक्शा | Madhya Pradesh, MpBhulekh, BhuNaksha, LandRecords, Jamabandi Kashra, Bhulekh In Hindi

मध्यप्रदेश भू-अभिलेख| खसरा खातौनी नक्शा | मप्र (एम पी) खसरा खातौनी आयुक्त | भू-अभिलेख बंदोबस्त | MpBhulekh BhuNaksha LandRecords Madhya Pradesh MpBhulekh BhuNaksha LandRecords Jamabandi Kashra Bhulekh In Hindi | Mp Jamabandi Kashra Bhulekh


नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपना खसरा खतौनी और नक्शा भू-अभिलेख(Mp Bhulekh) लैंडरेकॉर्ड(LandRecord) की मदद से अपने घर बैठे देखना चाहते हे तो हमारी इस पोस्ट के साथ बने रहिये समस्त मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) वासियो के लिए एक अच्छी खबर हे | की अब आप अपनी कृषि भूमि(land) एवं अन्य भूमि व् खेतो के खसरा नंबर(Khasra Number) व् नाम से अपना खसरा खतौनी या नक्शा(Bhu Naksha) अपने घर बैठे ही देख सकते हे | इसके लिए आप को पटवारी कार्यालय(Patwari Office) जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी |

भू अभिलेख क्या है | Bhu Abhilekh In Hindi 

भूअभिलेख(Bhu lekh) का शाब्दिक अर्थ होता हे भूमि का लेखा जोखा इसका मतलब ये हे की भूमि किस व्यक्ति विषेस के नाम पर हे | पुराने समय में यह लेखा जोखा पटवारी के पास पंजीकृत( registered ) होता था परन्तु आज के समय सब कुछ ऑनलाइन(Online) हो चूका हे |

जो की आप सभी प्रकार की जानकारी भूअभिलेख(bhu abhilekh) के माध्यम से आसानी से देख सकते हे| कहे वो आप के खेत कृषि भूमि के जमाबंदी की , खसरा , खतौनी और नक्शा(Naksha) ही क्यों न हो आप घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल की सहायता से सब कुछ ऑनलइन(Online) देख सकते हे

इन सभी चीजों जैसे की खसरा खतौनी और नक्सा को ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य समस्त व्यक्तियों को अपनी भूमि के रिकॉर्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके |

विशेषकर यह रिकॉर्ड राजस्व ,भूमिसंसाधन विभाग और भूमि सुधर विभाग के पास सुरक्षित होता हे | परन्तु सभी व्यक्तियों को अपनी की व्यक्तिगत जानकारी मुहैया करने के लिए खसरा खतौनी और नक्शा सभी भूमि से उपयोगी चीजों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया हे जिसे आप भूअभिलेख और लैंडरेकॉर्ड पोर्टल पर आसानी से देख सकते हे | तथा अपनी भूमि की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर सकते हे|

खसरा क्या है ? Mp Bhulekh Khasra In Hindi

MP Bhu-abhilekh खसरा किसानी से जुड़ा एक क़ानूनी दस्तावेज़ होता है जिसमें किसी गाँव या शहर के ज़मीन के किसी टुकड़े या किसी हिस्से और उस पर उगाई जा रही फ़सलों का ब्यौरा लिखा होता है। इसका इस्तेमाल शजरा नाम के दस्तावेज़ के साथ किया जाता है, जिसमें पूरे गाँव का नक़्शा होता है जो उस गाँव की सारी जमीन का ब्यौरा ही ख़सरों में होता है। 

पारम्परिक रूप से ख़सरों में हर खेत और उसके क्षेत्रफल व अन्य मापों का, उसके मालिक का और उसपर काम करने वालों कृषकों का, उसपर उगने वाली फसलों का, उसकी मिट्टी के प्रकार का और उसपर उग रहे वृक्षों का विवरण होता है।


ख़तौनी क्या है ? Khatoni Kya He MP.

अगर गाँव के ख़सरों को प्रयोग करके किसी एक व्यक्ति या परिवार के स्वामित्व वाली भूखण्डों की सूची बनाई जाए तो उसे 'ख़तौनी' कहते हैं। यानि किसी व्यक्ति या परिवार के सभी ख़सरों की सूची उस व्यक्ति/परिवार की ख़तौनी में होती है।

नक्शा क्या होता है. Bhu Naksha In Hindi

नक़्शे का हिंदी अर्थ होता हे मानचित्र, और  मानचित्र दो शब्दों मान और चित्र से मिल कर बना हुवा हे जिसका अर्थ किसी माप या मूल्य को चित्र द्वारा प्रदर्शित करना है।

मध्यप्रदेश भू अभिलेख(Bhu-abhilekh) की जानकारी  हिंदी में 

मध्यप्रदेश भू लेख(Bhu lekh) की सारी जानकारी आप को पटवारी के पास मिल सकती हे | परन्तु आप अपने समय की बचत करते हुए अपना खसरा खतौनी और नख्शा ऑनलाइन(Online Naksa देख सकते हे | आपको भूअभिलेख की मदत से आप के नाम व् खसरा नंबर के अनुसार आप अपने भूमि के प्रारूप को आसानी से घर बैठे देख सकते हे जिससे की आप की समय की भी बचत होगी और आप को कही जाने की भी आवशयकता नहीं होगी


bhuabhilekh

मध्यप्रदेश भू-अभिलेख के निम्न लाभ इस प्रकार हे .Mp भू-अभिलेख 


1. मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh ) भूअभिलेख(Bhu abhilekh) के तहत आप अपना खसरा नंबर और अपने नाम के अनुसार अपना खसरा खतौनी नक्शा(Naksha) पता कर सकते हे |

2 . मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh ) भूअभिलेख(Bhu abhilekh) के तहत आप अपना जमींन से सम्बंधित डाटा कंप्यूटर या फिर मोबाइल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हे |

3 . भूअभिलेख ऑनलाइन(Bhu abhilekh online) के तहत आप को पटवारी या फिर अन्य व्यक्ति के पास जाने की जरुरत नहीं होगी

4. इस पोर्टल के तहत आप को किसी भी व्यक्ति की भूमि सम्बंधित जानकारी जानने में आसानी होगी
मध्यप्रदेश के भूअभिलेख में अपनी भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड देखने के लिए निम्न प्रक्रिया हे

1. मध्यप्रदेश के भूअभिलेख खसरा खतौनी नक्शा देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

*********************यहां क्लिक करे *********************

2. भूअभिलेख लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आप फ्री सर्विसेस पर क्लिक करे

3. उसके पश्चात् आप खसरा बी 1 नक्शा प्रतिलिपि पर क्लिक करे

4. उसके बाद आप अपना जिला तहसील रजधानी पटवारी हल्का और गाँव चुने

5. सभी चुनने के बाद आप अपने खसरा नंबर या फिर अपने नाम का चयन करे

6. भूअभिलेख में समस्त जानकारी भरने के बाद आप को आप की भूमि का सारा विवरण दिख जायेगा 


Mp bhuabhilekh

Bhu Abhilekh Madhya Pradesh क्या है ?

भू अभिलेख(Land Record ) मप्र मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि सम्बंधित समस्याएं जांच सकता हे | जैसे की अपनी भूमि का खसरा खतौनी नक्शा आदि के लिए भू अभिलेख महत्वपूर्ण हे | 

पटवारी क्या होता है? Patwari In Hindi 

पटवारी राज-स्व वि-भाग का कर्म-चारी होता है। पटवारी को विभिन्न स्थानों पर भिन्न नामों से भी जाना जाता है जैसे कारनाम अधिकारी, शानबोगरु आदि। यह भारतीय उप-महाद्वीप के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का प्रशासनिक पद होता है।


आशा करते हे आप को मध्यप्रदेश भू-अभिलेख, खसरा खातौनी नक्शा ,मप्र (एम पी) खसरा खातौनी आयुक्त , भू-अभिलेख बंदोबस्त , Madya pradesh Bhulekh BhuNaksha LandRecords Madhya Pradesh MpBhulekh BhuNaksha LandRecords Jamabandi Kashra Bhulekh In Hindi , Mp Jamabandi Khasra Bhulekh से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी ऐसी ही जानकारी के लिए Sarkari Result In से जुड़े रहिये |

Popular posts from this blog

SSSM ID Samagra Portal :समग्र पोर्टल से नाम या मोबाइल नम्बर से समग्र आई डी कैसे सर्च करें? How To Search Samagra ID ? (Know Your Samagra ID)

इस पोस्ट में  Samagra Portal, Samagra id , SSSMID, sssm id jane  समग्र पोर्टल, समग्र ऑनलाइन समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है | आज कल समग्र आई डी ( Samagra ID ) की जरुरत किसे नहीं होती बड़े से बड़े व्यक्ति से लेकर साधारण किसान (Kisan) मजदुर सभी व्यक्तियों को समग्र आई डी ( SSSM ID ) की जरुरत होती है | बच्चो को छात्रवृत्ति और स्कूल में एडमिशन (School Admission) के लिए भी  समग्र आई डी  की जरुरत होती है | किसी भी प्रकार की कार्य फॉर्म भरने में गवर्नमेंट( Goverment ) जानकारी स्कूल एजुकेशन(School Education) से लेकर collage तक हाई स्कूल(High School) से लेकर हायर एडुकेशन्स(High Education) तक और कई प्रकार की स्कॉलरशिफ जैसे की School, collage, गांव की बेटी, आवास , मजदुर योजना, किसान सम्मान योजना तथा कई प्रकार की विभिन्न योजनाओ के लिए  समग्र आई डी(Samagra id)  का होना अनिवार्य है | What is samagra portal? समग्र पोर्टल क्या है |  किसी हितग्राही व्यक्तियों को भी योजनायों के लाभ लेने हेतु बार-बार आवेदन प्रस्तुत कर...

MPONLINE लिमिटेड PORTAL JOBS, DAVV RESULT, ITI, MPBSC, VYAPAM के बारे में जानकारी हिंदी मे

Mp Online Portal म प्र ऑनलाइन मध्यप्रदेश का जाना माना पोर्टल है जहाँ पर की मध्यप्रदेश की सारी जानकारी उपलब्ध है | एम पी ऑनलाइन लिमिटेड के द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त नागरिको को विकसित करने को ऑनलाइन सेवाएं दी जाती है | Mp Online लिमिटेड की शुरुवात जुलाई 2006 में हुई थी | इस PORTAL पर आपको MPONLINE लिमिटेड PORTAL पर आप सभी प्रकारी की JOBS, DAVV यूनिवर्सिटी के RESULT, ITI की जानकारी , MPBSC की समस्त जानकारी , VYAPAM के बारे में जानकारी हिंदी मे जान सकते है. मध्यप्रदेश ऑनलाइन क्या हैं। (MP ONLINE IN HINDI) Mp Online Portal  एक तरह का पोर्टल हे जो की सरकारी विभागों की सटीक जानकारी अपने पोर्टल पर प्रदर्शित करता हे. इसका मुख्य काम सभी प्रकारी की सरकारी जानकारी लोगो तक पहुंचना हे | MP ONLINE पर आप व्यापम,  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(DAVV), भोज विश्वविद्यालय (BHOJ),   ITI  की जानकारी ,  MPBSC  की  आदि की जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं  MP ONLINE पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारियाँ  Mp Online लिमिटेड  का शरू करने का मुख्य...

Kiran News Agency Job News Agency Latest Vacancy | Sarkari Naukri | admit card | Rojgar Samachar

Kiran News Agency Job News Agency Latest Vacancy | Sarkari Naukri  | Rojgar Samachar Kiran News Agency (किरण न्यूज़ एजेंसी) आज के समय का जाना माना Portal है | जहाँ पर आप को हर तरह की भिन्न भिन्न विषयो की जानकारी उपलब्ध होती है | फिर चाहे किसी परीक्षा से सम्बंधित जानकारी हो या फिर किसी सरकारी विज्ञप्ति(Govt Vacancy) की जानकारी हो किसी भी प्रकार की जानकारी आप को किरण न्यूज़ एजेंसी से प्राप्त हो जाती है | आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहता है | सभी छात्रों को Sarkari Job की आवश्यकता होती है | अगर आप भी उन्ही में से हे जिन्हे सरकारी जॉब करनी है | तो यह Kiran News Agency का लेख हिंदी में आप को जरूर पसंद आएगा | इस लेख में आप को Kiran News Agency  से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे की kiran news agency mp, vacancy, offline form, kiran news agency mp admit card  आदि प्राप्त होगी | आज की समय में Internet का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है | वही आप को बहुत सारे Job Portal और Job News ब्लॉग देखने को मिल जायेंगे जो की सभी प्रकार की vacancy, offline-online form, admit ...